आज समाहरणालय जामताड़ा स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाईटी (जेएसएलपीएस) के सौजन्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना संवेदीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
*∆ उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा एवं जनप्रतिनिधिगण ने दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ*
आज दिनांक 27.05.2023 को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जनप्रतिनिधिगण सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही इस कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि एवं अन्य को फलदार पौधा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने कहा कि झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में कई काम हो रहे हैं। यह गरीब परिवारों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहा है। जिसमे ग्रामीण गरीब महिलाओं के समूह को समूह के माध्यम से आरसेटी से प्रशिक्षण दिलवाकर स्वरोजगार से जोड़ने और जरूरत के हिसाब से स्वरोजगार के लिए आवश्यक पूंजी का व्यवस्था बैंक लिंकेज के माध्यम से करने का कार्य कर रही है। जिससे उन्हें आय के बेहतर स्त्रोत प्राप्त हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लेकिन वैसे परिवार के लड़के लड़कियां जो किसी वजह से ड्राप आउट हो गए एवं आगे की पढ़ाई नही कर पाए हो, जिसका उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच है, सबको पंडित दीन दयाल ग्रामीण कौशल योजना के तहत युवा युवतियों को भेजकर उसके अभिरुचि के अनुरूप प्रशिक्षण के उपरांत शत प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट करवाया जा रहा है जिससे उनके परिवार के आय में वृद्धि हो रही है।
वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राहुल रंजन ने कार्यशाला के दौरान दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। युवाओं से उन्होंने अपील किया कि इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं एवं अपने पैरों पर खड़ा होकर स्वावलंबी बनें।
वहीं इस दौरान जेएसएलपीएस से विभिन्न पीआईए से प्रशिक्षण लेकर जॉब कर रहे कैंडिडेट्स ने भी उपस्थित युवाओं को प्रशिक्षण केंद्र में मिलने वाले सहायता एवं सुविधा आदि के बारे में बताया।
वहीं इस मौके पर इससे संबंधित एक शार्ट फ़िल्म के माध्यम से कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस अवसर पर प्रमुख फतेहपुर श्री अरबिंद कुमार मुर्मू, प्रमुख कुंडहित श्री रामकिशोर मुर्मू, प्रमुख जामताड़ा श्रीमती लखिमुनि सोरेन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर श्री मुकेश बाउरी, नारायणपुर श्री प्रभाकर मिर्धा, करमाटांड़ श्री अजफर हसनैन, जामताड़ा श्री जहीर आलम, नाला सुश्री आकांक्षा कुमारी, श्री उत्तम कुमार, श्री हीरक दास, श्री सिद्धार्थ गुड़िया, श्रीमती सुचित्रा शर्मा, जनप्रतिनिधिगण ने विभिन्न प्रखंड प्रमुख, मुखिया, ओबी सदस्य, जेआरपी सहित पीआईए आदि उपस्थित रहे।