भाजपा आदिवासियों को गुलाम बनाना चाहती है: फुरकान अंसारी
“हेमंत सोरेन के खिलाफ साजिश, भाजपा सत्ता में आई तो सभी योजनाएं होंगी बंद: फुरकान अंसारी”
“झारखंड का विकास आदिवासी और गैर-आदिवासी मिलकर करेंगे, भाजपा को सत्ता से बाहर करें: फुरकान अंसारी”
भागा में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सम्पन्न: पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने किया शिरकत
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: भागा में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ, जिसमें AB Brothers मिहिजाम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए Student Club सहरडाल को 2-0 से पराजित किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबले में हजारों की संख्या में खेल प्रेमी एवं आसपास के क्षेत्र के लोग शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने टूर्नामेंट के समापन पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “फुटबॉल खेल को जीवित रखने का श्रेय हमारे आदिवासी भाइयों को जाता है। हमारे क्षेत्र के गैर-आदिवासी लोग ताश और लूडो जैसे खेलों में लिप्त रहते हैं। मैं चाहता हूं कि ये लोग भी फुटबॉल खेलें, ताकि आदिवासी और गैर-आदिवासी मिलकर झारखंड का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें।”
पूर्व सांसद ने झारखंड के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पीछे पाँच पूर्व मुख्यमंत्री और एक असम का मुख्यमंत्री पड़े हुए हैं। आखिर हेमंत सोरेन की गलती क्या है? भाजपा चाहती है कि आदिवासी हमेशा गुलामी में रहें और उनका विकास न हो। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब झारखंड में आना शुरू कर चुके हैं और अब उन्हें आवास देने की याद आई है। हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई बार प्रधानमंत्री से आवास की मांग की, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। अब मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें पीएम आवास नहीं चाहिए, वे अपने राज्य के कोष से ‘अबुआ आवास योजना’ के तहत झारखंडवासियों को आवास दे रहे हैं।”
आगे फुरकान अंसारी जी ने महिला सशक्तिकरण पर भी बल देते हुए कहा कि झारखंड सरकार महिलाओं को ‘मैया सम्मान योजना’ के तहत उनके खातों में हर महीने 1000 रुपये प्रदान कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सतर्क रहें, क्योंकि यदि भाजपा सत्ता में आई, तो सभी योजनाओं को बंद कर देगी।
अंत में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी जी ने जनता से आग्रह किया, “आप सभी से अनुरोध है कि भाजपा को झारखंड से बाहर करने के लिए सतर्क रहें और हेमंत सोरेन को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपना समर्थन दें, ताकि राज्य का विकास और आदिवासी समुदाय का उत्थान निरंतर जारी रहे।