जिलान्तर्गत चौकीदार के पद पर सीधी नियुक्ति 2024 के संबंध 24 से 26 सितंबर तक कर सकते हैं दावा/आपत्ति
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के द्वारा जामताड़ा जिलान्तर्गत चौकीदार के पद पर सीधी नियुक्ति 2024 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि
जामताड़ा जिला अंतर्गत चौकीदार के पद पर सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित करते हुए आवेदन प्राप्त किये गये है। चौकीदार पद पर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों का स्क्रूटनी के पश्चात् दिनांक 23.09.2024 को अभ्यर्थियों की सूची जिले के वेबसाईट www.jamtara.nic.in पर प्रकाशित किया गया है।स्कूटनी के क्रम में आवेदनों पर आपत्ति दर्ज की गई है, जिसे सूची के कॉलम 28 में अंकित किया गया है।
उक्त प्रकाशित सूची में यदि किसी आवेदक को दावा/आपत्ति दर्ज करनी हो तो वे दिनांक 24.09.2024 से 26.09.2024 तक (पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक) अवकाश के दिनों में भी लिखित रूप से अपना दावा/आपत्ति (वांछित कागजात संहित) समाहरणालय भवन, जामताड़ा के ब्लॉक ‘ए’ के प्रथम तल पर पहुँचकर जिला सामान्य शाखा, जामताड़ा में हाथों-हाथ जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के उपरांत किसी प्रकार का दावा/आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।