उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 आयोजन को लेकर आहूत बैठक संपन्न
◼️ _*जोनल, स्टेटिक दंडाधिकारी, पेट्रोलिंग, फ्लाइंग स्क्वॉड, सेंटर ऑब्जर्वर एवं अन्य संबंधित के साथ विमर्श कर दिया गया अहम दिशा निर्देश*_
◼️ _*21एवं 22 सितंबर 2024 को जिले के कुल 17 केंद्रों में 03 पालियों में संपन्न होगी परीक्षा; परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की सभी तैयारी पूर्ण*_
◼️ _*परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए*_
आज दिनांक 20.09.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने लिए जोनल दंडाधिकारी, स्टेटिक दंडाधिकारी, पेट्रोलिंग दंडाधिकारी, सेंटर ऑब्जर्वर, उड़नदस्ता दल के साथ बैठक आहूत किया गया।
बैठक में उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने 21 एवं 22 सितंबर 2024 को होने वाले झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा कर विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारी के साथ विमर्श किया।
उन्होंने सभी संबंधित को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के आयोजन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने परीक्षा को लेकर आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन एवं एसओपी के अनुसार अपने कर्तव्य निर्वहन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों के एंट्रेंस में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परोक्षार्थियों की अच्छी तरह से फ्रिस्किंग करेंगे साथ ही बायोमेट्रिक कैप्चर कार्य भी बारीकी एवं सावधानी से करेंगे।
वहीं उन्होने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ईयर फोन, डिजिटल डायरी, कैलकुलेटर सहित अन्य प्रतिबंधित गैजेट्स को ले जाने पर रोक रहेगा, सभी सम्बन्धित इसका सख्ती से अनुपालन करेंगे। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा को संपन्न करवाना जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता है। उपायुक्त ने सभी संबंधित को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया, कहा कि कोताही नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी सतर्कता एवं सावधानी से दायित्व का निर्वहन करेंगे।
वहीं परीक्षा को लेकर नोडल पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने आयोग के दिशा निदेशों एवं गाइड लाइन के संदर्भ में सभी को जानकारी दी एवं अधिकारियों के प्रश्न पर शंका समाधान किया।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए सह नोडल पदाधिकारी श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री कृष्ण कन्हैया राजहंस, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अनिता केरकेट्टा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री एजाज हुसैन अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, नजारत उप समाहर्ता श्री अबीश्वर मुर्मू के जिला एवं प्रखंड स्तरीय अन्य संबंधित पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।