जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय एवं पुलिस अधीक्षक श्री एहतेशाम वकारिब ने 02 ईवीएम मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
◼️ _*समाहरणालय के भूतल परिसर एवं अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन सेंटर का हुआ शुभारंभ*_
◼️ _*मतदान की प्रक्रिया के संबंध में सभी जानकारियां मतदाताओं के पास अवश्य होना जरूरी; डेमोस्ट्रेशन वैन के जरिए मतदाता होंगे अवेयर*_
राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 20.09.2024 को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक श्री एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०) ने 02 ईवीएम मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही इस दौरान समाहरणालय के भूतल परिसर में ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन सेंटर का भी शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय ने कहा कि जिले के 08 नाला, 09 जामताड़ा एवं 14 सारठ अंश के सभी मतदान केंद्रों पर विभिन्न तिथियों में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के बारे में बताया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया के संबंध में सभी जानकारियां मतदाताओं के पास अवश्य होनी चाहिए। हमारा उद्देश्य है कि जिले के शत प्रतिशत मतदाता आने वाले चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। डिमोंस्ट्रेशन वैन के जरिए मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित जानकारी दी जाएगी। उन्होंने अपील कर कहा कि जिन मतदाताओं के नाम आदि में कोई त्रुटि, नाम जुड़वाने आदि कार्य को अपने बीएलओ से संपर्क कर युक्तिसंगत प्रपत्र को भर कर त्रुटि का निवारण करवा लें। लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार मताधिकार का है, इसका प्रयोग अवश्य करना है एवं दूसरों को भी प्रोत्साहित करना है।
साथ ही उपायुक्त ने बताया कि इसके माध्यम से मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरुकता पैदा करने और मतदाता जागरुकता संदेश देने में भी मदद मिलेगी। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी देगा कि कैसे ईवीएम व वीवीपैट मशीन कार्य करता है। आगे उन्होने बताया कि ईवीएम वीवीपीएटी प्रदर्शनी दो माध्यम यथा एमडीवी (मोबाइल डिमॉन्स्ट्रेशन वैन) एवं ईडीसी (ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन सेंटर) द्वारा किया जाना है। जिसमें एमडीवी के माध्यम से सभी मतदान केंद्र तक जाएगा तथा ईडीसी के माध्यम से समाहरणालय परिसर एवं अनुमंडल कार्यालय परिसर में ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शन किया जायेगा।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अनिता केरकेट्टा, प्रधान सहायक, निर्वाचन कार्यालय श्री संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।