चांडिल में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में होंगे शामिल होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल प्रखंड के काजू मैदान डोबो में आगामी 10 सितम्बर 2024 को झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का आगमन प्रस्तावित है। काजू मैदान में आयोजित आपकी-योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों तथा स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में माननीय मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आज प्रमंडलीय आयुक्त, कोल्हान श्री हरि कुमार केसरी, DIG कोल्हान श्री मनोज रतन चौथे के द्वारा उपायुक्त सरायकेला-खरसावां श्री रवि शंकर शुक्ला, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री मनीष कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम, पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां श्री मुकेश लूणायत के समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। मौके पर कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, अस्थाई हेलीपैड, वाहन पार्किंग तथा यातायात परिचालन, कार्यक्रम स्थल तक आवागमन की अलग-अलग व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रमण्डलीय आयुक्त कोल्हान श्री हरि कुमार केशरी नें कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से तैयारी पूर्ण कर लें। निरीक्षण के दौरान विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने, सम्मानित जनप्रतिनिधियों व लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, चलन्त शौचालय, मेडिकल टीम, अग्निशमन दल तथा एंबुलेंस की उपलब्धता, आवश्यक जगहों पर बैरिकेडिंग, आवश्यक सिनेज के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री रवि शंकर शुक्ला नें कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवम विधि व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, लोगो के आवागमन पर अधिक प्रभाव ना पड़े इसे लेकर हर स्तर पर पदाधिकारियों को समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल एवं साफ सफाई का कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कर ससमय सभी तैयारियां पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त पश्चिमी सिंहभूम, सिटी एसपी पूर्वी सिंहभूम समेत विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।