मसलिया में छापेमारी कर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
लखींद्र मंंडल
संवाददाता, मसलिया ( दुमका )
शीर्ष निगम रांची के निर्देशानुसार बिजली चोरी रोकथाम हेतु विभाग के सहायक अभियंता अवधेष कुमार बक्शी के नेतृत्व में एक दल का गठन कर मसलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी करने को लेकर कुल 39 हजार 44 रुपये की जुर्माना लगाते है। विभाग द्वारा वैसे आठ लोगों के खिलाफ मसलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध विभाग के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत रानीघागर के जीवन दास बिजली बिल का बकाया राशि नही जमा करने को लेकर बिभाग द्वारा लाइन काट दिया गया था। परंतु फिर भी अवैध रूप से मुख्य एलटी लाइन से टोका लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। जिसमें बिजली विभाग को ऊर्जा मद में 3775 रुपये की आर्थिक क्षति की आकलन करते हुए क्षतिपूर्ति हर्जाना लगाया गया है। वही रानीघागर के ही सैलेन प्रसाद पुजहर अवैध रूप से बिजली चोरी करने को लेकर 3775 रुपये, बासुदेव सिंह भी अवैध रूप से बिजली चोरी करने को लेकर 5256 रुपये की जुर्माना लगाया गया। साथ ही नयाडीह पंचायत के दिकू वेदिया के श्यामसुंदर भंडारी को अवैध रूप से बिजली चोरी करते पाया गया। जिसमें विभाग द्वारा 6716 रुपये के आठ उपभोक्ताओं के ऊपर जुर्माना लगाया गया। उसी गांव के विष्णु भंडारी भी अपने घर मे अवैध रूप से बिजली उपयोग करने को लेकर 6716रुपये की जुर्माना लगाया गया। गुनाधर यादव के ऊपर 5256 रुपये का जुर्माना लगाया गया। गणेश यादव भी चोरी कर बिजली उपयोग करने को लेकर 3775 रुपये, धोवना पंचायत के जेरूवाडीह गांव के रघुनाथ पाल अपने घर टोका लगाकर बिजली चोरी करने के विरुद्ध 3775 रुपये की आर्थिक क्षतिपूर्ति का हर्जाना लगाते हुए उपरोक्त सभी का बिजली तार को जप्त कर मसलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की हैं।