जनार्दनपुर के एक महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जामताड़ा: बागडेहरी थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर गांव के पिंटू बावरी की पत्नी लगभग 23 वर्षीय पूजा बावरी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले को लेकर बागडेहरी थाना में यूडी केस दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह ने कहा कि मृतिका का मायके पश्चिम बंगाल के पांडेश्वर है जहां परिजनों ने बताया कि 6-7 साल से शादी होने के बाद बच्चा नहीं होने के कारण वह स्वयं तनाव में रहती थी। कहा कि मायके तथा ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतका का परिजनों से किसी प्रकार का कोई कहासुनी व झगड़ा नहीं सुना गया है ।बताते चलें मृतका के परिजनों में शोकाकुल का माहौल है।