मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन गंभीर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गम्हरिया:आगामी मंगलवार, 28 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत द्वारा गम्हरिया के रपचा स्थित फुटबॉल मैदान का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, स्टेज निर्माण, हेलीपैड, वाहनों के आवागमन, वाहन पार्किंग आदि के सम्बन्ध बिंदुवार चर्चा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि आगामी मंगलवार को उंक्त मैदान में ‘झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ संबंधी प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण किया जाएगा। उंक्त कार्यक्रम मे सरायकेला-खरसावां जिले के अलावे पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले के लाभार्थी भी शामिल होंगे।