सूरदा माइन्स लीज बंदोबस्ती एकरनामा को लेकर सीएम से मिले विधायक रामदास सोरेन
10 दिन में होगा समस्या का समाधान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सूरदा माइन्स में कार्यरत मजदूरों की समस्या को लेकर घाटशिला विधायक रामदास सोरेन काफी गंभीर हैं ।उन्होंने इसके स्थाई समाधान के लिए पहला तेज कर दी है।
रिलीज बंदोबस्ती इकरारनामा को लेकर घाटशिला विधायक रामदास सोरेन मंगलवार को सुरदा माइंस के मजदूर नेताओं के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की एवं उन्हें ज्ञापन सौंप कर सुरदा माइंस लीज मामले का निपटारा जल्द से जल्द करने का अनुरोध किया ताकि बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सके। विधायक रामदास सोरेन ने मुख्यमंत्री को सौंपे पर गए ज्ञापन में लिखा है कि पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी अंचल स्थित मौजा-सुरदा में हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड/आई०सी०सी० द्वारा कुल रकवा-388,68 हेक्टेयर क्षेत्र पर धारित कॉपर एवं एसोसिएट खनिज खनन के पट्टा के अवधि विस्तार हेतु आवेदन करते हुए सारी प्रक्रियाएं वर्तमान में पूर्ण कर ली गई है। परन्तु उक्त खनन क्षेत्र में आवेदित सम्पूर्ण क्षेत्रफल में आवेदित सम्पूर्ण क्षेत्रफल की पर्यावरण स्वीकृति प्राप्त नहीं होने की तकनिकी कारणों से राज्य सरकार द्वारा खनन पट्टा के अवधि विस्तार की स्वीकृति प्राप्त होने के बावजूद लीज बंदोबस्ती इकरारनामा निर्धारित समय पर नहीं की जा सकी। जिसके कारण सुरदा खान की खनन कार्य बीते 3 वर्षों से बन्द होने के कारण उक्त क्षेत्र के हजारों श्रमिकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। साथ ही श्रमिकों के सामने आत्महत्या जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। आग्रह है कि उक्त क्षेत्र के हजारों श्रमिकों के हित में सुरदा खान की लीज बंदोबस्ती इकरारनामा यथाशीघ्र करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने की कृपा करेंगे। विधायक रामदास सोरेन के ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल खान सचिव को तलब करते हुए सुरदा माइंस से संबंधित सभी फाइल का संलेख बनाकर जल्द से जल्द कैबिनेट में भेजने का निर्देश दिया। इस मामले में विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य मुख्यालय द्वार जिला मुख्यालय से कुछ कागजी प्रक्रिया की पुनः जांच करने संबंधी पत्र भेजा जा रहा है ।इसका रिपोर्ट आते हीं विभाग द्वारा सूरदा माइन्स लीज बंदोबस्ती एकरनामा मामले की संचिका कैबिनेट को भेजी जाएगी और जल्द ही सुरदा माइंस से लंबित मामले का निराकरण कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका शासन दिया है। इस अवसर पर विधायक रामदास सोरेन के अलावे विधायक संजीव सरदार ,विधायक समीर मोहंती, विधायक मंगल कालिंदी, बीर सिंह सुरेन,झामुमो नेता कान्हू सामन्त,बाघराय मार्डी,सागेन पूर्ति, कालीपद गोराई, मजदूर नेता धनंजय मार्डी, सुभाष मुर्मू,प्रियनाथ बास्के आदि मौजूद थे।