सार्वजनिक दुर्गा पुजा कमिटी (फुड प्लाजा) का वार्षिक आम सभा संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सार्वजनिक दुर्गा पुजा कमिटी (फुड प्लाजा) का वार्षिक आम सभा का आयोजन बारा फ्लैट क्लब हाऊस में आयोजित किया गया। आम सभा में पुरे जमशेदपुर से भक्तजन/सदस्य एवं सिदगोड़ा श्रेत्र से भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। सर्वप्रथम लोगों का स्वागत करने के उपरांत विगत वर्ष के पुजा पर समीश्रा/सुझाव लिए गए। सदस्यों ने अच्छे-अच्छे सुझाव दिए तदुपरांत पिछले वर्ष का आय-व्यय पर चर्चा हुई ,जिसका समुचित जवाब कोषाध्यक्ष ने दिया। पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर श्री शीशीर कुमार झा जी को नव कार्यकारिणी के गठन के लिए आज की सभा का अध्यक्ष बनाया गया। श्री शिशिर जी ने आम सभा से अध्यक्ष एवं महासचिव के लिए नाम का प्रस्ताव मांगा। श्री प्रवीण कुमार मिश्र जी ने अध्यक्ष के तौर पर पुणः श्री मोहन ठाकुर एवं महासचिव के लिए श्री धर्मेश कुमार झा लड्ड जी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे उपस्थित सदस्यों ने कोषाध्यक्ष के तौर पर श्री राजेन्द्र कर्ण का नाम रखा उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से तीनों नाम का समर्थन किया। इस तरह वर्ष 2024 के लिए विगत वर्ष की तरह ही अध्यक्ष ,महासचिव एवं कोषाध्यक्ष तीनों लोगों को पुजा करने की जिम्मेदारी दी गई। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की समाप्ती हुई।