स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता सेनानी के परिजन को उपायुक्त कुमुद सहाय एवं पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने उनके आवास पर जाकर किया सम्मानित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा.पु.से.) ने आज दिनांक 14.08.2024 को जामताड़ा जिला अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या स्वतंत्रता सेनानी के घर पहुंचकर उनके आश्रित को शाॅल एवं बुके देकर सम्मानित किया एवं आभार प्रकट किया।
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा आजादी की लड़ाई में अपना अमूल्य योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्व0 गोलक बिहारी सेन की धर्मपत्नी श्रीमति ठंडा वाला सेन को शाॅल एवं बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं उपायुक्त ने श्रीमती सेन से उनके स्वास्थ्य आदि की जानकारी ली।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, प्रभारी नजारत उप समाहर्ता श्री अबिश्वर मुर्मू सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद थे।