उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स आहूत बैठक संपन्न
अवैध खनन को रोकने के लिए गश्ती दल निरंतर करें औचक निरीक्षण-उपायुक्त
आज दिनांक 15.05.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु बैठक आहूत किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा अवैध कोयला खनन के फलस्वरूप बने गड्ढे भरने, लगातार जांच अभियान चलाने, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने, चेक पोस्ट को क्रियाशील रखने सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*अवैध खनन के फलस्वरूप बने गड्ढों की जल्द भराई करें*
बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेश्वर क्षेत्र, सर्वश्री ईसीएल के बंद पड़े खदानों में अवैध कोयला खनन के फलस्वरूप बने गढ्ढों की अविलंब भराई करने का निर्देश दिया इसके अलावा उन्होंने खनन क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखकर अवैध खनन पर हर हाल में रोक लगाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने नाला थाना अंतर्गत अवैध कोयला खनन के फलस्वरूप बने गड्ढों की डोजरिंग कर भरने एवं भराई कार्य पूर्ण होने तक सीआईएसएफ बल के द्वारा निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा कि यदि इस कार्य हेतु पुलिस बल की आवश्यकता है तो पुलिस बल की मांग पुलिस अधीक्षक जामताड़ा से करें। यदि कोयला के अवैध खनन के फलस्वरूप किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो इसका पूर्ण जिम्मेवारी संबंधित पदाधिकारी की होगी।
*उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि जिला स्थित विभिन्न हाईवे सहित अन्य स्थलों में आवश्यकता अनुसार प्रत्येक दिन चेकपोस्ट / बैरिकेडिंग के माध्यम से अवैध खनिज परिवहन / परिचालन की रोकथाम हेतु आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे। उपायुक्त द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को प्रतिदिन रेड मारने का निर्देश दिया गया साथ ही पूरे सप्ताह में की गई कृत कार्रवाई संबंधी प्रतिवेदन प्रत्येक शनिवार को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।*
जिले में अवैध खनन किसी भी हालत में न हो पाए इसके लिए नियमित तौर पर छापामारी करने, खनन क्षेत्रों में गश्त तेज करने हेतु उपायुक्त ने संबंधित को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेवारी है, आप लोग निष्ठापूर्वक कार्य करें एवं अवैध खनन में संलिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करें।
बैठक में जानकारी दी गई कि दिनांक 18 अप्रैल से 14 मई तक कोयला के अवैध खनन, अवैध खनिज परिवहन एवं व्यापार की रोकथाम से संबंधित कुल 09 मामले सामने आए हैं जिसमें कोयला खनिज के चार मामला में 5.21 टन कोयला तथा चार साइकिल, 5 मोटरसाइकिल एवं एक ट्रक को जप्त करते हुए संबंधित थाना में 4 प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा एक मामला कोयला खनिज के भंडारण से संबंधित है। वहीं बालू से संबंधित 04 मामलों में से 2 वाहनों से बीस हजार जुर्माना वसूल किया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में इस पर कड़ी नजर रखें। इसके अलावा उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक छापेमारी कर अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त वाहनों पर कार्रवाई करें एवं प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
*इनकी रही उपस्थिति*
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी(भा.पु.से.), वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की,जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, महाप्रबंधक ईसीएल पांडेश्वर, एसपी माइंस चितरा प्रतिनिधि, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।