सावन के चौथा सोमवारी पर पारडीह शिव मंदिर से निकाली गयी कलशयात्रा, बाबा भोले का किया गया जलाभिषेक
जमशेदपुर। शिव शक्ति समिति के संयुक्त तत्वाधान मे सावन माह के चौथे सोमवारी के मौके पर पारडीह शिव मंदिर मे बाबा भोलेनाथ के सामूहिक जलाभिषेक का आयोजन किया गया, इस मौके पर 501 महिलाओं ने कलश लेकर पैदल मानगो स्वर्णरेखा नदी तट तक पैदल यात्रा की जिसके बाद नदी मे पूजा पाठ के उपरांत कलश मे जल बोझ कर वापस पैदल यात्रा करते हुए पारडीह शिव मंदिर पहँची जहाँ सभी ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया, इस दौरान मुख्य अतिथि जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती जी महाराज मौजूद रहे, भोले बाबा के जयकारा लगाते हुए सभी इस कलश यात्रा मे शामिल हुए, पूरा इलाका भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा , महंत विद्यानंद सरस्वती जी ने भगवान भोलेनाथ सभी पर अपना आशीष बरसाए ऐसी कामना उन्होने की है,।
इस मौके पर सेवा समिति के सदस्य मनोज भगत , भवानी सिंह ,विजय शर्मा,विकास सिंह,मधु गोराई ,कुणाल सिंह ,अपूर्व पाल , तारु पाल,संजय मुखर्जी ,सतीश सिंह, राकेश दास संतोष सिंह,टिंकू रज्जक,सुनील शर्मा, परमोद यादव,अजय पाल,रंजन सिंह ,राजन राजपूत,नीतीश सिंह,सुजीत यादव, और सभी कमिटी सदस्य उपस्थित रहे।