बोनस के साथ नियोजन का भी फैसला करें यूनियन: निबंध कर्मचारी पुत्र
राष्ट्र संवाद संवाददाता
टाटा स्टील के निबंधित कर्मचारियों के बच्चों ने बहाली की मांग को लेकर बढ़ाया दबाव, ज्ञापन सौंपकर कहा बोनस के साथ नियोजन का भी फैसला करें यूनियन
टाटा स्टील के सेवक निवृत्ति कर्मचारियों के बच्चों ने यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी को ज्ञापन सौंप कर मांगों पर विचार करने का आग्रह के साथ दबाव भी बनाया है निबंध पुत्रों ने कहा है कि बोनस के साथ नियोजन पर भी वार्ता हों
हालांकि हालांकि इस मुद्दे पर टाटा स्टील से जब किसी ने भी वार्ता किया किसी न किसी रूप में बाद में यह दबाव खत्म होता रहा है