धतकीडीह में केंद्रीय मुखी समाज के पूर्व अध्यक्ष बैजू मुखी के पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।
जमशेदपुर। केंद्रीय मुखी समाज के पूर्व अध्यक्ष सह मुखी समाज के वरिष्ठ नेता बैजू मुखी के तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर धतकीडीह मेडिकल बस्ती स्थित दीनदयाल उपाध्याय भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से आये मुखी समाज के नेताओं ने स्व: बैजू मुखी को याद किया व उन्हें पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी के केंद्रीय अध्यक्ष हरि मुखी ने कहा कि समाजहित में बैजू मुखी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। बैजू मुखी मुखी समाज के प्रखर व आंदोलनकारी नेता थे। कार्यकारी अध्यक्ष परेश मुखी ने कहा कि बैजू मुखी जैसे नेता की कमी मुखी समाज को सदैव खलेगी। इस मौके पर मुखी रूप से हरि मुखी, परेश मुखी, रंजन करूवा (केंद्रीय प्रवक्ता), मनोज कुमार, संजय कंसारी, देवचरन मुखी, गुरुचरण मुखी, जॉनी मुखी, विकास मुखी, राकेश मुखी, धनेश्वर मुखी समेत मुखी समाज के कई लोग उपस्थित थे।