आपके हर सुख-दुख में साथ रहूंगा :लखन मार्डी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला l संवाददाता
भारतीय जनता पार्टी घाटशिला के पूर्व प्रत्याशी झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता लखन मार्डी ने प्रतिदिन की तरह आज भी आदिवासी गांवों का दौरा करने के क्रम में धालभूमगढ़ प्रखंड के रघुनाथडीह गांव के टोला जयरामडीह निवासी तोताराम मांडी, शिला कर्मकार और पानी टुडू को तेज बारिश में जर्जर पुआल घरों अंदर पानी गिरने से बचने के लिए तिरपाल दिया।
लगातार 2 दिन से तेज बारिश के वजह से गरीबों के पुआल घरों में अत्यधिक पानी टपक रहा था। घर के अंदर चूल्हा में पानी भरा जा रहा था । चूल्हा में पानी भरने की वजह से लोग खाना भी नहीं बना पा रहे थे। रहने में भी दिक्कत हो रही थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना लखन मार्डी को दिया। मार्डी जयरामडीह गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से बातचीत कर समस्याओं को जानने के बाद आवास योजना का लाभ जर्जर पुआल घर वालों को जल्दी और प्रथमिकता दिलाने के लिए धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात किया ।
लखन मार्डी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके हर सुख-दुख में साथ रहूंगा। काम हो ना हो दुख की घड़ी में अवश्य मुझे याद करना मेरे तरफ से प्रयास में कहीं कमी नहीं होगी ।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ बेहरा, पवित्र मन्ना, महीला समाज सेवी काजल मार्डी, राम हेंब्रम, लंकेश्वर कर्मकार, दुलारी मांडी, दीपक मुर्मू,सावना टुडू,सिनगो मुर्मू, काजल सबर,तुलसी मुर्मु,चूड़ामणि मुर्मु ,माइनो मुर्मू,रितेश टुडू,आदि ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।