दूसरी सोमवारी को लेकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी में देवघर में देवतुल्य श्रद्धालुओं का जनसैलाब
राष्ट्र संवाद संवाददाता
राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के अवसर आज दूसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में देवतुल्य श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखा जा रहा है। रात्रि से ही जलार्पण को श्रद्धालुओं की कतार नंदन पहाड़ पहुंच गयी थी, जो आगे चलकर सिंघवा वाटर फिल्टर प्लांट होते हुए रेलवे ओवर ब्रिज तक पहुंच गयी। वहीं दूसरी सोमवारी को लेकर अहले सुबह से बाबा नगरी में होने वाली श्रद्धालुओं की अप्रत्यासी संख्या को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले रुटलाइन का निरीक्षण करते दिखे।
इसके अलावे निरीक्षक के क्रम में उपायुक्त श्री विशाल सागर ने रुटलाईन व मंदिर आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए गए विभिन्न कार्यों की जांच करते हुए संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों के अलावा कार्यपालक अभियंता की टीम को सतर्क रहने के साथ आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि रुटलाइन में कतारबद्ध श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या या असुविधा न हो। आगे उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी को निर्देशित करते हुए कहा कक विनम्रता व भाव के साथ श्रद्धालुओं की सेवा करें, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से श्रद्धालुओं एक सुखद अनुभूति लेकर प्रस्थान करें। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री विशाल सागर ने श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने को लेकर किए गए बेरिकेड्स के अलावा विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।