दुमदुमी गांव में सीएसआर मद से लगे जलटंकी पर ग्रामीणों को एक बूंद भी पानी तक नसीब नही।
संवाद दाता विपुल गोस्वामी
फतेहपुर,जामताड़ा, (झारखण्ड )
फतेहपुर प्रखंड के सिमलडुबी पंचायत अंतर्गत दुमदुमी गांव में जलटंकी से एक बूंद भी पानी अभी तक ग्रामीणों को नसीब नही हो पाया है। वर्ष 2017-18 में जिला प्रशासन के द्वारा सीएसआर मद से लाखों की लागत से दुमदुमी गांव में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के उद्देश्य से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सौजन्य से सोलर जलटँकी का निर्माण कराया गया था।लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह योजना उद्देश्य विहीन साबित हो गई और केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। गांव में लगे दोनों चापाकल भी खराब हो चुके हैं।नतीजन भीषण गर्मी मे भी ग्रामीण को पानी के लिए भटकना पर रहा है।सबसे बड़ी बात यह भी है कि इंडियन आयल द्वारा निर्मित इसी जल टंकी के पास प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र दुमदुमी भी है। जहां उप केंद्र का भी चापाकल खराब पड़ा हुआ है ।जिस वजह स्वास्थ्य कर्मियों को भी काफी दूर जाकर चापाकल से पानी लाना पड़ रहा है ।यदि आज यह जलटंकी चालू हो जाती तो स्वास्थ्य कर्मियों सहित ग्रामीणों को पेयजल के लिए तरसना नहीं पड़ता ।इस संबंध में ग्रामीण बासुदेव राय ने बताया कि इसी रूट पर इंडियन आयल का पाइप लाइन गुजरा है ।जिस वजह से इंडिया ऑयल द्वारा यहां ग्रामीणों की सुविधा के लिए जल टंकी का निर्माण किया गया ।लेकिन जल टंकी से आज तक एक बूंद भी पानी हम लोगों को नहीं मिल पाया। इस ओर जिला प्रशासन को ध्यान देकर जलटंकी चालू करवाने की पहल करनी चाहिए। इधर ग्रामीण आनंद राय ने भी कहा कि गांव में 2 चापाकल है दोनों खराब है। स्वास्थ्य उप केंद्र का भी चापाकल खराब पड़ा है। हम लोग एक अन्य चापाकल अथवा कुएं का पानी का उपयोग करने को विवश है। आनंद राय ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन जलटंकी को चालू करवाने की दिशा में पहल करें तो हम लोगों को पेयजल संकट से मुक्ति मिल पाएगी।