जनकल्याणकारी योजनाओं को
जन जन तक पहुंचाएँ – विधायक रामदास सोरेन
घाटशिला l संवाददाता
लालडीह स्थित माटी कला भवन में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में घाटशिला विधानसभा से संबंधित चार प्रस्ताव सर्व समिति से पास किया गया. चार प्रस्ताव में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय राखा माइन्स और धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का भूमि पूजन किया गया था लेकिन आज तक चालू नहीं हुआ कब चालू होगा. दूसरा प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग 18 फुलडूंगरी से लेकर झाटी झरना तक बेहतर सड़क कब बनेगा. राज्य सरकार तो सड़क की मरमती का काम चालू कर दिया था. उसे क्यों रोका गया. तीसरा प्रस्ताव आईसीसी कारखाना को निजी कंपनी के हाथों बिकने से पहले आईसीसी कारखाना के आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया जाए. चौथा प्रस्ताव आईसीसी कारखाना में कारखाना को बंद नहीं होने दिया जाएगा. अगर कंपनी प्रबंधन कच्चा माल बाहर भेजने का काम करेगा तो झारखंड मुक्ति मोर्चा एक मुट्ठी बाहर ले जाने नहीं देगा. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि 11 अगस्त को विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन घाटशिला में किया गया है. इस बैठक में सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अनुमंडल पदाधिकारी के नाम एक मांग पत्र सकेगा. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रहे हैं कल्याणकारी योजनाओं बारे में जन जन पहुंचने का निर्देश दिया. जिसे झारखंड के अधिकतर घर की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, काजल डॉन, काली पोदो गोराई, कानू सामंत, अर्जुन चंद्र हांसदा, दुर्गा मुर्मू, विकास मजूमदार, नीलकमल महतो, भूतनाथ हांसदा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.