परियोजना निदेशक आदित्य रंजन के खिलाफ काला बिल्ला लगा हवाई चप्पल में बीआरसी पर शिक्षकों ने किया किया विरोध प्रदर्शन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मुसाबनी- झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन के शिक्षकों के विरुद्ध मान मर्दन वाले बयान के विरोध में
शनिवार को मुसाबनी प्रखंड के 150 सरकारी शिक्षकों ने मुसाबनी प्रखंड संसाधन केंद्र पहुंचकर आदित्य रंजन के बयान के प्रतिकार में हवाई चप्पल पहन कर एवं काला-बिल्ला लगाकर नारेबाजी की।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालय में चप्पल पहन कर स्कूल आये और काला बिल्ला लगाकर खाली पैर ही पठन पाठन का कार्य किया। शिक्षक संगठनों ने झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक को हटाने की मांग की है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ सहित अन्य संगठनों ने परियोजना निदेशक के खिलाफ आंदोलन का बिल्कुल फूंक दिया है।
संघ के नेता राज कुमार रोशन ने कहा कि मुसाबनी प्रखंड के तमाम शिक्षकों के बीच 28 जुलाई को हवाई चप्पल का वितरण किया जाएगा
शिक्षक नेताओं ने कहा कि राज्य परियोजना निदेशक ने वीडियो में कहा है कि स्कूलों में काम करना ही होगा। कोई नौटंकी या बहानेबाजी नहीं चलेगी।
स्कूलों में पांच-दस हजार के काम के लिए अनुदान का इंतजार न करें। जो भी प्रधानाध्यापक राशि नहीं होने की बात कहेंगे उनके विद्यालय का तीन साल का आडिट करा दिया जाएगा।
कहा कि छोटी-मोटी राशि नहीं होने पर विभाग, बीडीओ, सीओ, मुखिया आदि से मांग सकते हैं। सीएसआर से भी काम करा सकते हैं। शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि शिक्षकों को कड़ी से कड़ी बातों को भी संवैधानिक रूप से कहा जा सकता है।
शिक्षक खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं।
धरना प्रदर्शन में यह लोग थे शामिल–
धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ राज कुमार रोशन, प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, सुरेंद्र प्रसाद बासेत मार्डी, विवेकानंद दास,परवेज अंसारी,असरफ हुसैन,तपन कुमार चंद्र, सुजीत कुमार कर्ण,मो.शमीम,राजू कुमार पूरी,
शिशिर कुमार मंडल, अंबर कुमार सिन्हा, संजय दास, प्रदीप महतो तनुश्री पाल नमिता रिंकू, राम रतन दास, उमेश शर्मा, सुबोध कुमार पोलाई, गंगाधर महतो सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक मौजूद थे।