कृषि से संबंधित हुई बैठक आयोजित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
कुंडहित/जामताड़ा: बीएओ ,बीटीएम, जनसेवक एवं किसान मित्रों के साथ कृषि संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें केसीसी, ऋण माफी, वैकल्पिक खेती यथा मडुआ, ज्वार, बाजरा, मक्का इत्यादि के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया। एक सप्ताह में योग्य पंपसेट लाभुक का नाम , 30 जुलाई तक मुख्यमंत्री पशूधन विकास योजना के ग्रामसभा में शामिल होकर योग्य लाभुक के चयन में सहयोग करने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जमाले राजा,बीटीएम नरेश प्रसाद साहा, बीएओ मनोरंजन मिर्धा मौजूद थे।