शिक्षकों ने राज्य परियोजना निदेशक के खिलाफ हवाई चप्पल पहनकर सांकेतिक रूप से किया विरोध
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा : मध्य विद्यालय निश्चिंतपुर के प्रशाल में नाला प्रखंड के सभी संगठन के शिक्षकों ,सहायक अध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गई ।जिसमें राज्य परियोजना निदेशक के अमर्यादित टिप्पणी का विरोध किया गया ।प्रखंड के वरीय शिक्षक राधा बिनोद मंडल ने कहा कि जिस भारतीय समाज में गुरु को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है ,उन्हें निदेशक द्वारा चप्पल से पीटने की बात करते हैं ,जो निश्चय ही निंदनीय है ।वरीय शिक्षक संजय कुमार झा ने कहा कि आज झारखण्ड में अफसर शाही चरम सीमा पर है तथा उन्हें जिन शिक्षकों ने पढ़ाया तथा इस काबिल बनाया उसे ही चप्पल से पीटने की बात करते हैं ।शिक्षक नवीन कुमार ने कहा कि जो शिक्षक झारखण्ड के विद्यालय में कम संसाधन तथा शिक्षकों की कमी के बावजूद भी गरीब बच्चों को शिक्षा देने मे अपनी सारी ऊर्जा लगा रहे हैं ,ऐसे शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने के बजाय शिक्षा विभाग के अधिकारी मनोबल तोड़ने का कार्य कर रहे हैं ।इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने विरोध स्वरूप हवाई चप्पल पहनकर सांकेतिक रूप से ऐसे निदेशक का विरोध किया गया।इस अवसर पर संजय कुमार झा,राधा बिनोद मंडल ,नवीन कुमार ,दामोदर मंडल ,संजीव कुमार मिश्र ,अरुण कुमार यादव ,प्रमोद तांती ,विवेक आनंद ,तपन पटनायक,ठाकुर हेम्ब्रम ,जयकांत तिवारी,फिलिप सोरेन ,हरदेव यादव ,किशोर हेम्ब्रम ,उत्पल राय ,सोम लाल मरांडी ,लखी राम हेम्ब्रम,बच्चू सिंग ,ब्रज गोपाल मिश्र ,अखिलेश मिश्र ,बुलबुल मित्र,राकेश कुमार ,संदीप साहू ,एहसान अली ,सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे ।