जमशेदपुर महानगर कांग्रेस के युवा इकाई ने शुरू किया “हर घर खटाखट” योजना
जमशेदपुर:प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर पूरे राज्य में यूथ कांग्रेस की ओर से “हर घर खटाखट” योजना की शुरुआत हुई है. शनिवार को जमशेदपुर महानगर कांग्रेस के युवा इकाई की ओर से भी इस अभियान की शुरुआत हुई. इसकी जानकारी देते हुए यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए “हर घर खटाखट” अभियान की शुरुआत की गई है. पार्टी जमशेदपुर के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के कम से कम दस हजार घरों तक इस योजना को पहुंचाने में जुटी है.