जिला समन्वय समिति की बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण कई अधिकारियों का उपायुक्त कुमुद सहाय ने वेतन स्थगित करने के साथ ही पूछा स्पष्टीकरण, 24 घंटे में जवाब समर्पित करने का निर्देश
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने
दिनांक 24.07.2024 को आहूत जिला समन्वय समिति की बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण जिला योजना पदाधिकारी देवघर सह जामताड़ा, श्री मुकेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक, श्री राजेश पासवान, जामताड़ा, कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल ।।, श्री दिनेश कुमार मुर्मू, कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल, नाला, श्री राणा विजय शंकर, कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल, कुण्डहित, श्री रवि कुजूर एवं कार्य अभियंता, लघु सिंचाई प्रमण्डल, कुलडंगाल श्री मिथिलेश कुमार पांडेय को उनके इस कृत्य के लिए मनमाने रवैये, स्वेच्छाचारिता तथा वरीय पदाधिकारियों के निदेशों की अवहेलना को लेकर स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन स्थगित किया गया है। कहा गया कि बैठक से अनुपस्थित रहने के लिए सभी अनुपस्थित अधिकारियों के द्वारा उपायुक्त को ना तो मौखिक और ना ही लिखित सूचना देकर अनुमति प्राप्त की गई। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के लिए पूर्ण रूप से सभी संबंधित को जिम्मेदार मानते हुए तत्काल प्रभाव से आपका वेतन भुगतान स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है साथ ही पत्र प्राप्ति के 24 घन्टे के अन्दर आप अपना स्पष्टीकरण उपायुक्त को समर्पित करने का निर्देश दिया गया कि क्यों नहीं वर्णित आरोपों के लिए आपको पूर्णरूपेण जिम्मेवार ठहराते हुए विभाग को आपके विरुद्ध कार्रवाई हेतु विभाग को प्रतिवेदित किया जाय।