जिला पर्यावरण समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहिजाम राजीव कुमार मिश्रा का स्पष्टीकरण,वेतन किया गया अवरुद्ध
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय ने जिला पर्यावरण समिति की आहूत बैठक में पूर्व से सूचना दिए जाने के बावजूद भी बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहिजाम श्री राजीव कुमार मिश्रा के अनुपस्थित पाए जाने, उच्चाधिकारियों के आदेश के अवहेलना के साथ-साथ कर्तव्य के प्रति मनमानेपन एवं स्वेच्छाचारिता के मद्देनजर उन्हें पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया कि, किस परिस्थिति में वे उक्त बैठक में अनुपस्थित पाये गये। साथ ही उक्त कृत्य के लिए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक उनका वेतन अवरूद्ध किया गया है।