उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर बैठक की गई
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
दुमका: उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बासुकीनाथ स्थित सभागार में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ श्रावणी मेला 2024 की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। बैठक में उन्होंने पेयजल, भवन, विद्युत, नजारत, जनसंपर्क सहित अन्य विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर कार्य का संपादन करें। श्रद्धालुओं के लिए को गई व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। कहा कि क्षेत्र में निरंतर विद्युत आपूर्ति बनाए रखे। टेंट, पंडाल की मजबूती की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करवा लें। श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी की उपलब्धता हर समय रखे। पानी की आपूर्ति ने कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखें। दर्शनिया टीकर से नागनाथ चौक होते हुए पूरे रूट लाइन में मैट बिछाए और समय समय पर पानी का छिड़काव करते रहे। संस्कार मंडप के बाहर समर्पण गली के रास्ते में भी मैट बिछा दें। प्रतिदिन बैरिकेडिंग की मजबूती की जांच कर लें। बैठक के उपरांत उप विकास आयुक्त ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी जरमुंडी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।