जामताड़ा के शंकरपुर में जल टंकी खराब रहने से आम लोगों को हो रही है परेशानी,सभी जल टंकी की उच्च स्तरीय जांच हो: वीथिका झा
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर गांव पहूंची भाजपा नेत्री वीथिका झा।जहां वीथिका झा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कही कि भारत सरकार जल जीवन मिशन के नाम पर सिर्फ सरकारी राशी का संवेदक और राज्य सरकार मिलकर बंदरबांट कर रहे हैं।कहीं जिसका ताजा उदाहरण शंकरपुर का जल टंकी है।जहां मात्र दस दिन लोगों को पानी मिला।इसके बाद लगातार एक बाद एक तकनीकी खराबी सामने आ रही है।जिससे लोगों को पेयजल आधा किलोमीटर दूरी तय कर लाना पड़ता है।जल टंकी खराब रहने से लगभग 45 घरों के सदस्यों का इस गर्मी के सीजन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं कि संवेदक से इस संबंध में बात भी की गयी। लेकिन संवेदक आजतक जल टंकी की मरम्मत नहीं कराया।कहीं कि जितना भी जल टंकी बना सभी का उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए। वीथिका झा ने जामताड़ा उपायुक्त से मांग किया है कि सभी जल टंकी की उच्च स्तरीय जांच हो।