आज दिनांक 13 मई 2023 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में Cont. Appeal No. 612/2022 में दिनांक 15-12-2022 को पारित आदेश के आलोक में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के नियुक्ति पत्र का दिनांक 19 मई 2023 को वितरण समारोह कार्यक्रम से संबंधित बैठक की गई।*
*बैठक में उपायुक्त द्वारा जिले के रिक्त पदों के विरुद्ध 67 शिक्षकों के विषयवार स्कूलों का आवंटन किया गया साथ ही उपायुक्त द्वारा बताया गया की संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के चयनित अभ्यर्थियों को 19 मई को रांची में नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। कोर्ट के निर्देश के बाद शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इसका रिजल्ट प्रकाशित कर रहा है। हाईस्कूलों के कुल 9000 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाना है। सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन और काउंसलिंग में लग रही देरी की वजह से अप्रैल में नए शिक्षकों को नियुक्त पत्र नहीं सौंपा जा सका। ऐसे में 19 मई से नियुक्ति पत्र वितरण की शुरुआत होगी। खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया जाएगा।*
*मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, BEEO फतेहपुर दिलीप कुमार घोष,प्रधान लिपिक दिलीप कुमार हेंब्रम, लिपिक श्री संदीप कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।*