मुख्यमंत्री ने देवघर आगमन पश्चात सपत्नीक बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना
देवघर।बाबा बैद्यनाथ से राज्य की उन्नति व लोगों के खुशहाली की कामना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की।आज देवघर आगमन पश्चात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सपत्नीक कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। बाबा मंदिर में तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूरे वैदिक रीति रिवाज और मंत्रोच्चारण के साथ संकल्प कराया गया। इसके बाद में मुख्यमंत्री ने सपत्नीक बाबा मंदिर के गर्भ गृह पहुंचकर पवित्र द्वादश ज्यातिर्लिंग का जलाभिषेक किया और मत्था टेककर मंगलकामना की।इसके अलावा पूजा अर्चना पश्चात उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया।