जे.पी छात्र आंदोलन के तहत शहीद हुए तीन क्रांतिकारी छात्रों के याद मे मनाया शहादत दिवस
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर :वर्ष 1974 मे देश भर मे चलाये गए जे.पी छात्र आंदोलन के तहत 18 जुलाई को जमशेदपुर मे शहीद हुए तीन क्रांतिकारी छात्रों के याद मे साकची शहीद चौक पर शहादत दिवस मनाया गया, साथ ही शहीद स्मारक निर्माण हेतु यहाँ शिलापट्ट की स्थापना भी की गई, हर वर्ष जे.पी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा के द्वारा के द्वारा तीनो शहीद प्रणव मुख़र्जी, राजीव रंजन व मुहम्मद मुशीन की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि देते हैँ, और वर्षो से इस स्थल पर शहीद स्मारक निर्माण की मांग इनके द्वारा की जा रही थी, और अब जाकर विधायक सरयू राय के प्रयास से यह सफल हो रहा है, आज यहाँ स्मारक निर्माण हेतु शिलापट्ट की स्थापना की गई, वहीँ श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन यहाँ किया गया, जहाँ सभी ने मिलकर वीर शहीद अमर रहे के नारे लगाए, वहीँ तत्कालीन आंदोलन मे सक्रिय रहे क्रान्तिकारीयों को सभा के दौरान सम्मनित भी किया गया.