5-जी ई-पोस मशीन की मांग डीलर एसोसिएशन ने किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: खाद्य आपूर्ति विभाग झारखंड सरकार द्वारा गरीब लाभूको को सुलभ एवं नियमानुसार खदान वितरण करने के लिए प्रत्येक डीलरों को बायोमेट्रिक ई पोस 2g मशीन दी गई हैं जो विगत 7 वर्षों से चल रही है। लेकिन अभी यही 2G मशीन कार्ड धारी के परेशानी का वजह बन गया है जिसके कारण जन वितरण दुकानों में लंबी कतार देखने को मिलता है तथा घंटों लाइन लगने के बाद खदान वितरण आंशिक रूप से से होता है तथा नेटवर्क सर्वर के कारण वितरण बाधित रहता है।
जामताड़ा जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में वितरण प्रतिशत ओसतन 15% के बराबर आज के तारीख में ऑनलाइन दिख रहा है।
इस संबंध में जिला डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया एवं मीडिया प्रभारी देव कुमार ने अपने संयुक्त बयान में यह बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा वितरित मशीन 2G नेटवर्क के कारण लोड नहीं ले पा रहा आज के समय जहां पूरी दुनिया 5G का प्रयोग कर रही है ए-पास मशीन 2G के सहारे बैलगाड़ी की तरह खाद्यान्न वितरण हो रहा है जिसमें प्रत्येक लाभूको को चावल गेहूं चना दाल थैला एवं कैलेंडर का अलग-अलग फिंगर लेना पड़ता है। आगे मीडिया प्रभारी देव कुमार साब ने बताया कि अभी खेती-बाड़ी के के समय कार्डधारी को लंबे समय इंतजार करने के बावजूद बिना खदान लिए वापस घूमना पड़ता है तथा बेवजह डीलरों के साथ मनमुटाव होता है।
NIC रांची से नेटवर्क सर्वर में तकनीकी गड़बड़ होने के कारण यह समस्या हो रही है। NIC रांची प्रमुख शिवानी कोड़ा से फोन से संपर्क करने पर कोई रिप्लाई नही दिया जाता हैं। जिस पर डीलर एसोसिएशन द्वारा NIC रांची के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई ।डीलर एसोसिएशन खाद आपूर्ति मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी से यह मांग करती है कि मंत्री महोदय जल्द ही लाभुकों के हित में डीलरों के इस समस्या को संज्ञान लेकर समस्या का समाधान करने प्रयास करेंगे।