गुरु साहिब की तस्वीर वाला स्टिकर लगा बेचा गया गमछा, भड़के हरविंदर जमशेदपुरी ने सौंपा सीजीपीसी को ज्ञापन
*किसी धर्म की धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे इस बारे में व्यापारी वर्ग आगे से रखें ध्यान: जमशेदपुरी*
जमशेदपुर में सिखों के गुरु साहिब की तस्वीर वाला स्टीकर लगाकर गमछा बेचने का एक मामला प्रकाश में आया है जिसका घोर विरोध करते हुए जमशेदपुर के सिख धर्म प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने इसे गुरु साहिब की बेदबी और सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला वाकया बताते हुए सीजीपीसी को एक ज्ञापन सौंपा है।
हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने कहा वे यह बात सुन कर हैरान, परेशान और विचलित हो गये और इस तरह के गमछे के उत्पादन पर रोक लगाने के लिए वे सीजीपीसी के शरण में गये हैं। हरविंदर ने कहा की अगर किसी को अपना कोई ब्रांड रखना है, बेशक रखे पर गुरु साहिब की तस्वीर लगाकर कारोबार किया जाना कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। किसी धर्म की धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे इस बारे में व्यापारी वर्ग आगे से ध्यान रखें।