बीडीओ के अध्यक्षता में मुखिया एवं जलसहियाओं की बैठक आयोजित
कुंडहित/ जामताड़ा: प्रखंड विकास पदाधिकारी मो0 जमाले राजा के अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय प्रखंड सभागार में मुखिया एवं जल सहियाओं का एक अहम बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक अभियंता विक्रम वार्नवाल के द्वारा *जल जीवन मिशन* के तहत *हर घर जल* योजना से संबंधित सर्वे करने हेतु सभी जल सहिया को विस्तृत जानकारी देते हुए सर्वे प्रपत्र दिया गया। जिसे अगला पांच दिनों में जमा करने का निर्देश दिया गया।साथ ही चालू जल टंकी से हर घर जल योजना को हस्तगत करने एवं जलकर उठाव करने का निर्देश जल सहियाओं को दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना को सही रूप से संचालन हेतु मुखिया एवं जल सहिया को निर्देश दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा ODF plus ग्राम करने हेतु सभी तरह के कार्य को सम्पादन करने हेतु मुखिया एवं जल सहिया को निर्देश दिया गया। जिसमें ठोस एवं तरल कचरा को पृथकीकरण शेड में एकत्र करना, ग्राम में प्रति सप्ताह स्वच्छता जागरूकता हेतु बैठक करना, शौचालय का उपयोग की निरंतरता बनाए रखने, MHM के तहत ग्रामीण किशोरी, युवती एवं महिलाओं को जागरूक करना, ग्राम में स्वच्छता, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र एवं सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता पर ग्रामीणों को जागरूक करने पर जोर देने के लिए जल सहियाओं को निर्देश दिया गया। साथ ही सभी जल सहिया को सक्रिय रूप से कार्य में भागेदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी जल सहिया को अपने अपने ग्राम के आगनवाड़ी केंद्र का शौचालय की स्थिति के बारे में पांच दिनों के अंदर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया, जल सहिया के साथ साथ कनीय अभियंता अमन कुमार, प्रखंड समन्वयक SBM G मो0 रफिक हुसैन एवं प्रखंड समन्वयक ISA आशीष गोप मौजूद रहे।
अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत बैठक सह कार्यशाला को समाप्त किया गया।