श्री श्री शिव हनुमान दुर्गा मंदिर परिसर से श्री श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज दिनांक 7 जुलाई 2024 दिन रविवार को संध्या 4:00 बजे से पारंपरिक पूजा अनुष्ठान के उपरांत पूरे हर्सोल्लास के साथ जमशेदपुर स्थित ह्यूम पाइप नया कोर्ट के पीछे साकची के श्री श्री शिव हनुमान दुर्गा मंदिर परिसर से श्री श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन किया गया। आज के दिन विधि विधान के अनुरूप मंदिर परिसर में स्थापित भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा , भाई बलभद्र की प्रतिमा पर पंडित हेमंत बनर्जी और काजल चक्रवर्ती के द्वारा पूजा अर्चना किया गया । मौके पर विशेष रूप से मंदिर के संरक्षक श्री अशोक पांडे युवा समाजसेवी शंभू मुखी डूंगरी, सलाहकार जय सागर बगदल , संतोष कुमार के द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथ के आगे नारियल फोड़ कर पूजा अर्चना किया तत्पश्चात, भगवान जगन्नाथ को भक्तों के द्वारा भजन कीर्तन करते हुए रथ पर सवार किया गया । इसके बाद रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ ।जय जगन्नाथ के जय घोष के साथ नगर भ्रमण करते हुए महाप्रभु जगन्नाथ रथ पर सवार होकर गुंडिचा मंदिर से अपनी मौसी बड़ी की ओर जगत कल्याण विश्व कल्याण हेतु निकल पड़े एक सप्ताह तक अपनी मौसी बड़ी पर भगवान जगन्नाथ अतिथि के रूप में अपनी रासलीला खेल प्रस्तुत करेंगे और विभिन्न प्रकारध के व्यंजनों से भगवान को लोग अतिथि संस्कार करेंगे नगर भ्रमण का शुभारंभ होम पाइप स्थित श्री श्री शिव हनुमान दुर्गा मंदिर परिषद से नया कोर्ट मोड होम पाइप गुरुद्वारा होते हुए बिरसा मुंडा मोड सिद्धू कानू चौक भुइयाडीह लकड़ी टाल होते हुए निर्मल नगर स्थित काली मंदिर मौसी बड़ी में विधिवत पूजा अर्चना के साथ मौसी बाडी में भगवान विराजमान हुए। रथ यात्रा के समापन पर उपस्थित भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। रथ यात्रा के आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से मंदिर के संरक्षक अशोक पांडे, शंभू मुखी डूंगरी , नवीन शर्मा , उमेश पांडे , डी हरीश राव , उमलेश पांडे, मिथिलेश पांडे, ललन जी, भगत जी ,भोला सिंह , पप्पू सिंह , आनंद शुक्ला , मन्नू मंडल, संजय मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा श्याम कुमार शर्मा,सिकंदर सिंह के अलावा काफी संख्या में स्थानीय बस्ती वासी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।