उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में दुमका जिले में संचालित विभिन्न परियोजनाओं/कोल ब्लॉकों से संबंधित बैठक आयोजित की गई
दुमका: उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में दुमका जिले में संचालित विभिन्न परियोजनाओं/कोल ब्लॉकों से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा पचवारा साउथ कोल ब्लॉक, सहारपुर जमरूपानी कोल ब्लॉक, उरमा पहाड़ीटोला कोयला खदान का अनुसरण, चित्रा-बासुकिनाथ रेल लाइन, मसलिया-रानीश्वर मेगालिफ्ट सिंचाई परियोजना, मसलिया-रानीश्वर मेगालिफ्ट सिंचाई परियोजना (विशेष भूमि अधिग्रहण), NH-114A (बासुकीनाथ – देवघर), NH-133 (मेहगामा-हंसडीहा), भूमि अधिग्रहण की स्थिति इत्यादि की समीक्षा की गई। पचवारा साउथ कोल ब्लॉक की समीक्षा में बताया गया कि सरकारी भूमि को एनयूपीपीएल को हस्तांतरित करने के संबंध में अंचल अधिकारी दुमका द्वारा सूचित किया गया है कि 3 गांवों अर्थात बगडुबी, रानीडिंडा और ननकू कुरुवा में ग्राम सभा आयोजित की गई है। सहरपुर जमरूपानी कोल ब्लॉक की समीक्षा में बताया गया कि वर्तमान में एनएलसीआईएल के सलाहकार के सुझाव पर निविदा पुनः प्रकाशित करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
दुमका जिले के उपायुक्त के साथ बैठक हुई है। उरमा पहाड़ीटोला कोयला खदान के संबंध में बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा ओरमो गांव के दहारटोला के लोगों के साथ बातचीत कर कार्य प्रारंभ करने की प्रक्रिया की जा रही है। इसी क्रम में सभी विषयों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में कोल ब्लॉक के पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड के अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।