उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता अनुदान योजना” हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत
विभिन्न कोटि के कुल 311 आवेदनों को किया गया अनुमोदित; आवंटन प्राप्त होने पर डीबीटी के माध्यम से होगा भुगतान*_
आज दिनांक 29.06.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता अनुदान योजना” हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत किया गया।
आहूत बैठक में उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत कोटिवार प्राप्त आवेदनों यथा अनुसूचित जनजाति के 61, अनुसूचित जाति के 38 एवं पिछड़ी जाति के 212 लाभुक इस प्रकार कुल 311 आवेदनो का समीक्षा किया गया।
इस दौरान समिति द्वारा सर्वसम्मति से सभी आवेदनों का अनुमोदन किया गया, साथ ही बताया गया कि आवंटन प्राप्त होते ही लाभुको को राशि का भुगतान डीबीटी/पीएफएमएस के माध्यम से किया जाएगा।
*इस मौके पर* उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, विधायक प्रतिनिधि श्री परेश यादव सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।