आइडियल कोचिंग सेंटर में पड़ रहे विद्यार्थी हुए छात्रवृत्ति में उत्तीर्ण , विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
संतोष कुमार नाला /जामताड़ा।
नाला प्रखंड के देवजोड़(मालडीहा) में आइडियल कोचिंग सेंटर मैं पढ़ रहे 5 विद्यार्थी मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण हुए हैं। ये सभी विद्यार्थी अभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवजोड़ मैं पढ़ाई करते हैं। सुमित मंडल ,अजय दे, देवाशीष कर्मकार, संजीत सोरेन, वृष्टि घोष ये पांच छात्र-छात्राएं मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। ये सभी छात्र छात्राएं आइडियल कोचिंग सेंटर में परीक्षा की तैयारी करते थे, और ठीक ढंग से तैयारी करने के पश्चात परीक्षा का परिणाम देखकर छात्रों ने शिक्षकों को अभिवादन किया एवं चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया और खुशी मनाया। आइडियल कोचिंग सेंटर के संचालक मनोज कोल का कहना है कि यहां पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को सही ढंग से पढ़ाया जाता है एवं साथ ही समय-समय पर परीक्षा लिया जाता है ताकि पता चल सके कि कौन छात्र कैसा तैयारी कर रहा है। इस मौके पर आइडियल कोचिंग सेंटर के संचालक मनोज कोल, शिक्षक विश्वनाथ साधु,पवित्र पाल, कल्याण दास सहित दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।