रक्तदान शिविर का आयोजन
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची: थैलेसीमिया डे के उपलक्ष्य में झारखंड पुलिस अकादमी के प्रांगण में मणि त्रिविधा शंकर एजूकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान सह हेल्थ चेकअप सह ऑर्गन डोनेशन अवेयरनेस कैंप लगाया गया। कैंप की का उद्घाटन SP Hazaribagh सह वरीय उप निदेशक झारखण्ड पुलिस अकादमी हजारीबाग चौथे मनोज रतन द्वारा किया गया। SP चौथे मनोज रतन ने कहा की सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान से हम जरूरत मंदो को जान बचा सकते हैं उन्होंने पुलिस अकादमी के सभी लोगों को बढ़ चढ़कर कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर सभी को रक्तदान के लिए आगे आने के लिए कहा, उन्होंने सभी रक्तदाताओं को प्रसस्थिपत्र दे कर सम्मानित किया। ट्रस्ट की ओर से श्री विद्या भूषण ने SP चौथे मनोज रतन , रौशन गुड़िया Dy SP (Admin), मेजर रमेश मंडल और Dy. SP N.c.das जी को मेमेंटो आभार स्वरूप दिया। आज के दिन शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य समाज के बीच रक्तदान के प्रति जागरूकता और थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया गया। विद्या भूषण ने बताया की संस्था हमेशा रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करती है और शिविर लगती है। अभिषेक रंजन ने कहा की रक्तदान के साथ साथ हमें अंगदान के बारे में भी आगे आना चाहिए, जो अंग मरणोपरांत हम दान दे सकते हैं उसे दान करना चाहिए जिससे की हमारे जाने के बाद भी कुछ लोगों के जीवन में खुशियां आ सके। शिविर लगाने के साथ साथ जब भी किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है तो संस्था उन्हें रक्त मुहैया कराने की हर संभव कोशिश करती है। इस मौके पर पुलिस अकादमी के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस कैंप में रक्तदान के लिए रिम्स ब्लड बैंक, आई चेकअप के लिए ASG हॉस्पिटल और हेल्थ चेकअप के लिए रामप्यारी हॉस्पिटल ने साथ दिया। इस शिविर में 56 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, 131 प्रशिक्षुओं का स्वास्थ्य जांच और 176 प्रशिक्षुओं का आई चेकअप किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पुलिस अकादमी के प्रशिक्षु, विद्या भूषण, अभिषेक रंजन, वैभव आनंद, शिवम और शिवांशु का अहम भूमिका रहा।