व्यापक रूप से घाटशिला में चल रहा है नशा मुक्ति अभियान
घाटशिला:देशभर के अन्य हिस्सों की तरह घाटशिला में भी नशा मुक्ति अभियान व्यापक रूप से चलाया जा रहा है। झारखण्ड सरकार के दिशा-निर्देश पर घाटशिला प्रखंड क्षेत्र में भी नशा मुक्ति अभियान को लेकर रथ यात्रा निकाली गई है जो गांव-गांव घूमकर नशा से होनी वाली समस्याओं को लेकर लोगों को जागरूक कटेगा। घाटशिला प्रखंड के बीपीआरओ जयप्रकाश पंडित ने ब्लॉक परिसर में रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ब्लॉक कर्मचारी भी मौजूद थे।
बीपीआरओ जयप्रकाश पंडित ने कहा कि रथ निकालने का उद्देश्य नशा मुक्ति अभियान को लेकर व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर 26 जून तक गांव-गांव एवं शहर में घूम-घूमकर रथ के माध्यम से आम नागरिकों से नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग की अपील किया जाएगा। साथ ही नशा के दुष्प्रभाव को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा समाज एवं व्यक्ति को दीमक की तरह खोखला कर देता है। नशा मुक्त समाज के लिए उन्होंने युवाओं से आगे आने की अपील किया। कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण में युवा ही महत्ती भूमिका निभा सकते है। युवाओं के द्वारा नशा सेवन से होने वाली समस्या लोगों के बीच रखने तथा नशा मुक्ति का संदेश दिए जाने का व्यापक असर समाज पर पड़ेगा। उन्होंने स्वस्थ जीवन, खुशहाल परिवार और आदर्श समाज के निर्माण के लिए नशा मुक्ति को महत्वपूर्ण कदम बताया। साथ ही सभी से संकल्प लेने का भी आह्वान किया कि वे स्वयं भी मादक पदार्थो का कभी सेवन नहीं करेंगे तथा अपने परिवार, मित्र एवं समाज को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करेंगे।