समता नगर, मांगो का लाइट ठीक करते हुए डॉक्टर विशेश्वर यादव
समता नगर, मांगो का लाइट ठीक करते हुए डॉक्टर विशेश्वर यादव
समता नगर, रोड नंबर- 15 मांगो, जमशेदपुर में दो बिजली के खंबे में लाइट कुछ दिनों से खराब थी. जिसके कारण वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता था और बस्ती वासियों ने इसकी शिकायत डॉक्टर विशेश्वर यादव से किया. जब उन्हें जानकारी प्राप्त हुई तो वह मांगो, नगर निगम आलोक जी के पास शिकायत दर्ज कराई. आलोक जी ने तुरंत करवाई किया. आज तपते धूप में डॉक्टर विशेश्वर यादव ने रहकर बिजली के खंभे को लाइट ठीक करवाया उन्होंने आलोक जी को और कुणाल जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया इस सामाजिक कार्य में जाहिद पूर्णचंद एवं नीतीश का महत्वपूर्ण योगदान रहा