वनपाल ने अवैध लकड़ी लदे पिकअप वैन किया जब्त, मामला दर्ज की प्रक्रिया जारी
लखींद्र मंंडल
संवाददाता, मसलिया ( दुमका )
एक तरफ सरकार ने वृक्षारोपण कर झारखंड प्रदेश को हराभरा करने का प्रयास कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर जिले के मसलिया तथा टोंगरा थाना क्षेत्र के लकड़ी माफिया ने हराभरा पेड़ों को काटकर पश्चिम बंगाल के आरा मिलों मेंं बेचकर मालामाल हो रहा है। शनिवार की देर रात को वनपाल मसलिया ने थाना क्षेत्र के पलाशी मोड़ पर अवैध लकड़ी लदे एक पिकअप वैन को जब्त की है। हलांकि पिकअप वैन के ड्राइवर तथा लकड़ी माफिया भागने में सफल हो पाया है। वनपाल ने अवैध लकड़ी लदे बिना नंबर के एक पिकअप वैन को मसलिया थाना में सपूत की है। जानकारी के मुताबिक मसलिया थाना क्षेत्र के सुगापहाड़ी, पलाशी, श्यामपुर, मधुबन, झिलुआ, झुझको, आनंनपहाड़ी, रांगा, भेलाडीह तथा टोंगरा थाना क्षेत्र के बेलियाजोर, खरना, मैसामुगर, फुटबेड़िया, गोलपुर, तरणी, आसनसोल, दुधानी, दुमदुमी, चित्रसनी सहित दर्जनों मौजा से लकड़ी माफिया दिन के उजाला में हराभरा पेड़ों को काटकर रात के अंधेरे में पिकअप वैन में लोडकर पश्चिम बंगाल के आरा मिलों में बेच रहा है। इस संबंध में मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंंडा ने बताया कि वनपाल के द्वारा अवैध लकड़ी लदे बिना नंबर के एक पिकअप वैन जब्त किया है। वनपाल के द्वारा लिखित आवेदन के बाद ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। पूर्व में भी मसलिया तथा टोंगरा थाना में अवैध लकड़ी लदे पिकअप वैन पर मामला दर्ज की है। वर्तमान में अवैध लकड़ी लदे जब्त गाड़ी थाना परिसर में है।
फोटो – 7 मई
1. मसलिया थाना में अवैध लकड़ी लदे बिना नंबर के पिकअप वैन