बालीजुड़ी में कृषि विभाग की ओर से बिरसा कृषक पाठशाला करोड़ों की लागत से बनेगा
पोटका:प्रखंड के सोहदा पंचायत अंतर्गत बालीजुड़ी में कृषि विभाग की ओर से बिरसा कृषक पाठशाला करोड़ों की लागत से बनाया जा रहा है। प्रखंड मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता हाेपना महाली तथा पूर्व मुखिया चांदमणि महाली ने जब योजना स्थल का निरीक्षण किया तो वहां पर किसी तरह का बोर्ड नहीं लगाया गया है। वहा उपस्थित मुंशी ने बताया की यह संस्था के द्वारा बनाया जा रहा है। लेकिन संस्था का नाम बताने से इंकार किया। श्री होपना ने कहा की जहां करोड़ों रुपए का जनता हित में योजनाओं को लिया जा रहा हो वहा आम जनता को ही योजना की जानकारी नहीं है। ग्रामीण आते है मूक दृष्टि देखकर चले जा रहे है। इसके अलावा जो भवन बनाया जा रहा है उसमे गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। बालू तथा ईट भी घटिया किशन का है। सरकारी राशि का दुरुपयोग है। उन्होंने कहा है की इस संबंध में कृषि मंत्री भारत सरकार तथा उपायुक्त से शिकायत किया जाएगा।