स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल जी की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि
सभा में सबकी आंखें नम थी
जमशेदपुर स्थित गुजराती सनातन समाज के प्रांगण में उदितवाणी के प्रधान संपादक वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल जी की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में
स्वयंसेवी संस्थाएं राजनीतिक दल सामाजिक संगठन पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कारपोरेट जगत और पत्रकारों ने शिरकत कर नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया
समाजसेवी के के बिल्डर्स के निदेशक विकास सिंह डॉ दिनेश आनंद गोस्वामी भाजपा नेता जटाशंकर पांडे प्रमोद मिश्रा पूर्व मंत्री रामचंद्र सहीस आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह प्रवक्ता अप्पू तिवारी विधायक मंगल कालिंदी कई संस्थानों से जुड़े मुकेश मित्तल और मारवाड़ी समाज के प्रबुद्ध लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया
कांग्रेस नेताओं द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि राधेश्याम अग्रवाल जी गांधीवादी विचारधारा पर चलने वाले निष्पक्ष और सत्यता पर आधारित बेबाक विचार रखने वाले पत्रकार थे। वे पहले पत्रकार हुए जिन्होंने जमशेदपुर से दैनिक अखबार निकालने की शुरुआत की और जमशेदपुर का नाम पत्रकारिता के जगत में रोशन किया।
आज इस श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले प्रमुख कांग्रेस नेताओं में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान, एल बी सिंह,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश तिवारी, के के शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बबलू झा, कांग्रेस नेता शशि कुमार,मोहम्मद शमीम आदि शामिल थे।


