गोड़माला से मोहनपुर जाने वाले पक्की सड़क पर पुलिया के समीप खाई से दुर्घटना की आशंका
लखींद्र मंंडल
संवाददाता, मसलिया ( दुमका )
प्रखंड के मोहनपुर से गोड़माला जाने वाले पक्की सड़क पर पुलिया के समीप खाई बनने से दुर्घटना की आशंका है। ग्रामीण गौतम मंंडल, पिंकू मिर्धा, उज्ज्वल मंडल, दिपेन साहा, हेमगोपाल दास ने बताया कि वर्ष 2010 में राज्य संपोषित योजना के तहत चार किमी पक्की सड़क के साथ तीन जगहों पर एक – एक स्पेन का पुलिया बनाया गया था। निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी होने के कारण गोड़माला गांव के समीप पुलिया का दीवार ध्वस्त होकर खाई बन गई। ग्रामीणों को कहना है कि दिन के उजाले में राहगिरों तो आरपार कर लेते हैं। लेकिन शाम ढलते ही अंधेरे में राहगिरों खाई में गिर कर घायल हो जाता है। गोड़माला पुलिया के समीप खाई बनने की जानकारी पंचायत के मुखिया शारदा मरांडी के साथ बीडीओ मसलिया तथा विधायक बसंत सोरेन को अवगत कराया है। आश्वासन मिलने के बावजूद भी ध्वस्त पुलिया का मरम्मती नहीं किया है।
इस संंबंध में हथियापाथर पंचायत के मुखिया शारदा मरांडी ने बताया कि सड़क आरईओ के अधीन होने के कारण पंंचायत फंंड से मरम्मती कराया जाना संंभव नहीं है। बीडीओ को सूचना दी है। जल्द ही ध्वस्त पुलिया का मरम्मती हो जायेगा।
फोटो – 5 मई
2. गोड़माला – मोहनपुर गांव के बीच में ध्वस्त पुलिया