97 प्रतिशत नंबर लाने वाले दो छात्र को साहू समाज ने किया सम्मानित
जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा जिला कमेटी द्वारा मंगलवार को डीएवी स्कूल बिस्टुपुर के 10वी के छात्र करनडीह निवासी सोनम चंद्र को 97.2 प्रतिशत तथा इसी स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र बागबेड़ा निवासी आदित्य साहू को 97.4 प्रतिशत नंबर लाने पर उन दोनों के निवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वाले में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राकेश साहू जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, जिला वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचन साह,रंजीत कुमार साव,बागबेड़ा थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष साहू, महिला अध्यक्ष पूजा साहू,युवा उपाध्यक्ष गौतम साहू,उमेश साव, कल्लू साव, दीपक साव, विशाल साव, अभद्र साव, इंदरनारायण साव, किरण देवी, नागेंद्र रजक आदि उपस्थित थे।