परियोजना निदेशक आईटीडीए की अध्यक्षता में वयस्क बीसीजी टीकाकरण को आज जिला टास्क फोर्स का बैठक आयोजित की गई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: परियोजना निदेशक, आईटीडीए श्री जुगनू मिंज की अध्यक्षता में वयस्क बीसीजी टीकाकरण को जिला स्तरीय टास्क फोर्स का बैठक आहूत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक ने वयस्क टीकाकरण से जुड़े बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान के तहत बीसीजी का टीका 18 वर्ष से अधिक आयु के 6 श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाया जाएगा। इसमें जिन व्यक्तियों को पूर्व में टीबी हुई हो, टीबी मरीजों के सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों, 60 वर्ष और उससे अधिक के बुजुर्ग, कुपोषित वयस्क, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति तथा मधुमेह के मरीजों को बीसीजी का टीका लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा- भारत में जन्म के समय या जीवन के पहले वर्ष के भीतर बच्चों को बीसीजी दी जाती है। यही टिका व्यस्को मे भी इस्तेमाल किया जायेगा।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को हेड काउंट सर्वे करने हेतु निर्देश दिया। वहीं बताया गया कि जुलाई 2024 से अभियान का शुभारंभ किया जायेगा, जो 03 माह(जुलाई, अगस्त, सितंबर) तक चलेगा। इसके अलावा नियमित टीकाकरण, एमआर एलिमिनेशन प्रोग्रेस पर भी जानकारी दी गई।इस दौरान डब्लूएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से इस अभियान से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा सिविल सर्जन सह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कालिदास मुर्मू, DRCHO डॉ डी सी मुंशी, अस्पताल उपाधीक्षक, डॉ श्री निलेश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलनाथ सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।