नाला प्रखंड के केबलजुड़िया गांव में प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना गया
संतोष कुमार नाला/जामताड़ा।
जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड के केवल जूड़ियां गांव की बूथ संख्या 297 पर श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात सुना गया ,जिसका नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री विश्वनाथ दास के द्वारा किया गया। जिसमें दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 वे संस्करण पूरे देश भर के विभिन्न जगहो में सुना गया, जिसमें नाला प्रखंड के सभी जगह में भी बढ़ चढ़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को सुना गया।इस अवसर पर गोपी दास , गुणमय दास, शक्ति दास ,परिमल लया सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।