खैरा में आयोजित हुआ झामुमो कार्यकर्ता सम्मेलन, बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए झारखंड के आदर्श विधानसभा अध्यक्ष तथा मंत्री वसंत सोरेन
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा : नाला विधानसभा अंतर्गत खैर हटिया परिसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। मौके पर मुख्य रूप से झारखंड सरकार के पथ निर्माण मंत्री वसंत सोरेन एवं झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो उपस्थित थे । उपस्थित कार्य करता है उसको संबोधित करते हुए मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि एक तरफ देश के जुमलेबाज भाजपा है वहीं दूसरे तरफ झारखंड को विकास की गति देने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा है । उन्होंने दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को आधे हाथ लेते हुए कहा कि जो 15 साल तक जामा के विधायक रहते हुए वहां कुछ भी काम नहीं किया। जिस पार्टी ने उन्हें विधायक बनाया उसे पार्टी के लिए कुछ भी नहीं किया, जिस परिवार के बदौलत विधायक बनी उनका नहीं हो सका तो वह दुमका लोकसभा की जनता के लिए क्या करेगी यह सभी समझ सकते हैं । श्री सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन पूरे देश में एक जनप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में उभरे तो भाजपा को खुजली होने लगी। कोरोना कल के बाद जिस रफ्तार से झारखंड की विकास हो रही थी उससे भाजपा का जलन होने लगी एवं उसे विकास का अवरोध करने के लिए षड्यंत्र रची । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा झारखंड सरकार के विकास कार्य को घर-घर तक प्रचार प्रसार करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि भाजपा के निवर्तमान सांसद ने एक भी कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा नाला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व से पश्चिम तक उत्तर से दक्षिण तक चारों तरफ सड़क, पुल पुलिया विद्यालय,महाविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र निर्माण का कार्य किया है। इतना ही नहीं अब वह अब्बास वृद्धा पेंशन गुरुजी क्रेडिट कार्ड जैसे योजना लाकर सीकर लोगों को लाभान्वित किया । मौके पर नदीयानंद सिंह, शांति यादव, गौर यादव, कुणाल कांचन, जयधन हांसदा, सफीक अंसारी, बासुदेव हांसदा, भव सिंधु लायक उज्ज्वल भट्टाचार्य, आदि उपस्थित थे।