दुमका में जन भावना फाउंडेशन की बैठक संपन्न
लखींद्र मंंडल
संंवाददाता, मसलिया ( दुमका )
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद दुमका में जन भावना फाउन्डेशन संस्था का एक बैठक हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के सेक्रेटरी संजय कु. सिंह उपस्थित थे। ततपश्चात श्री सिंह ने कहा कि संस्था समाज के लिए जन जागरूकता का कार्य करते हुए बाल-विवाह का रोक-थाम का कार्य कर रही है। जिसमें बाल विवाह से होने वाले शारीरिक एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो रही है। साथ ही अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित विनय कुमार ने कहा संस्था स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है। जो ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। संस्था के जोनल हेड तारकनाथ साधु ने कहा संस्था का मिशन एवं उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को रोजगार का हुनर सिखाना है और उन्हें रोजगार से जोड़ना है जिससे आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुमका जिला हेड सुभाष रजक और मदन रजक एवं मलय कुमार यादव, लता कुमारी, कुत्ता मंडल, सोनाली साहा, पुष्पा कुमारी, पार्वती हांसदा, किरण किस्कु, संगीता देवी, प्रतिमा कुमारी, सलमा खातून, गोवर्धन हेंब्रम, अंजलि कुमारी सहित अनेकों लोग मौजूद थे।
फोटो – 30 अप्रैल
2. दुमका में लोगों को लेकर बैठक करते जन भावना फांउडेशन के कर्मी गण